राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ।
मौखिक
अपील संख्या-१११६/२००८
(जिला मंच कानपुर द्वारा परिवाद संख्या–३९७/२००१ में पारित आदेश दिनांक-१४/०३/२००८ के विरूद्ध)
Air India National Aviation Company of India ltd. (I) through its Station Manager, at Lucknow.
...........Applicant/Appellant
बनाम
Shri Bhagwan khatri Shri A.P. khatri, Resident of B16/12, Civil Lines Kanpur (U.P.)
..........Respondent/Complainant
समक्ष:-
1. माननीय न्यायमूर्ति श्री वीरेन्द्र सिंह, अध्यक्ष।
2. माननीय श्री उदय शंकर अवस्थी, सदस्य ।
अपीलार्थी की ओर से उपस्थित : कोई नहीं।
प्रत्यर्थी की ओर से उपस्थित: कोई नहीं।
दिनांक: १५/०९/२०१५
माननीय न्यायमूर्ति श्री वीरेन्द्र सिंह, अध्यक्ष द्वारा उदघोषित
निर्णय
पुकारने पर कोई उपस्थित नहीं है। पत्रावली का अवलोकन यह दर्शाता है कि मा0 राष्ट्रीय आयोग के आदेश के उपरांत भी अपीलकर्ता इस आयोग में इस अपील में पैरवी हेतु उपस्थित नहीं हुए हैं । पत्रावली का अवलोकन यह भी दर्शाता है कि दिनांक २९/०५/२०१२ को यह अपील इस आयोग द्वारा उभयपक्ष की अनुपस्थिति के कारण निरस्त हो जाने के उपरांत मा0 राष्ट्रीय आयोग द्वारा प्रतिप्रेषित की गयी है और अपीलकर्ता को निर्देश मा0 राष्ट्रीय आयोग से दिया गया था कि दिनांक १७/०४/२०१३ को इस आयोग के समक्ष उपस्थित हों, परन्तु दिनांक १७/०४/२०१३ से अब तक बहुत बार अवसर दिए जाने के बावजूद भी अपीलकर्ता उपस्थित नहीं हुए हैं और न ही इस मामले में प्रत्यर्थी पक्ष पर सूचनार्थ कोई पैरवी की गयी है। यहां तक कि इस आयोग द्वारा पत्रांक ५०७० दिनांक २७ मार्च २०१४ को पंजीकृत डाक से सूचना भी अपीलकर्ता को भेजी गयी है, परन्तु उसके बाद भी अपीलकर्ता की ओर से कोई उपस्थित नहीं हो रहा है। इस बात का प्रतीक है कि अपीलकर्ता की दिलचस्पी इस अपील में नहीं है। अत: यह अपील, अपीलकर्ता की अनुपस्थिति के कारण अस्वीकार किए जाने योग्य है।
2
आदेश
अपील, अपीलकर्ता की अनुपस्थिति के कारण अस्वीकार की जाती है।
(न्यायमूर्ति वीरेन्द्र सिंह) (उदय शंकर अवस्थी)
अध्यक्ष सदस्य
सत्येन्द्र आशु0-2 कोर्ट-1