राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ।
मौखिक
अपील संख्या-2255/2004
महाप्रबंधक दी गंगेश्वर शुगर मिल, देवबन्द, जिला सहारनपुर।
......अपीलार्थी/विपक्षी
बनाम्
विनोद कुमार ........प्रत्यर्थी/परिवादी
समक्ष:-
1. मा0 श्री राम चरन चौधरी, पीठासीन सदस्य।
2. मा0 श्री राज कमल गुप्ता, सदस्य।
अपीलार्थी की ओर से उपस्थित :कोई नहीं।
प्रत्यर्थी की ओर से उपस्थित :कोई नहीं।
दिनांक 09.07.2015
मा0 श्री राज कमल गुप्ता, सदस्य द्वारा उदघोषित
निर्णय
अपीलकर्ता की ओर से कोई उपस्थित नहीं है न ही प्रत्यर्थी की ओर से कोई उपस्थित है। आदेश पत्र दि. 27.12.2006 से स्पष्ट है कि अपीलकर्ता द्वारा त्रुटिपूर्ण अपील दायर की गई और कोई त्रुटि निवारण नहीं किया गया। उसके बार इस केस में तिथि लगती रही और अपीलकर्ता की ओर से कोई उपस्थित नहीं आया और न पैरवी की गई। इस प्रकार अपीलार्थी की अनुपस्थिति, त्रुटि निवारण न करना एवं पैरवी के अभाव में प्रस्तुत अपील खारिज किए जाने योग्य है।
आदेश
अपीलकर्ता की अपील खारिज की जाती है।
(राम चरन चौधरी) (राज कमल गुप्ता) पीठासीन सदस्य सदस्य
राकेश, आशुलिपिक
कोर्ट-5