राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ।
मौखिक
अपील संख्या-386/2009
1.सुखदेई
2.लल्लन कुमार
3.पुत्तन लाल
निवासी ग्राम मानपुर, मजरा अनिगांव, परगना गोण्डवा, तहसील
सण्डीला जिला हरदोई। ......अपीलार्थी/परिवादी
बनाम्
विमल ट्रैक्टर, अधिकृत विक्रेता ट्रैक्टर डी.आई. 2600 सण्डीला बेनीगंज
मार्ग पर स्थित कैथवान तहसील सण्डीला जिला हरदोई एवं अन्य।
........प्रत्यर्थी/विपक्षी
समक्ष:-
1. मा0 श्री उदय शंकर अवस्थी, पीठासीन सदस्य।
2. मा0 श्री राज कमल गुप्ता, सदस्य।
अपीलार्थी की ओर से उपस्थित :कोई नहीं।
प्रत्यर्थी की ओर से उपस्थित :कोई नहीं।
दिनांक 03.10.2016
मा0 श्री उदय शंकर अवस्थी, पीठासीन सदस्य द्वारा उदघोषित
निर्णय
अपीलार्थी की ओर से कोई उपस्थित नहीं है। अपील वर्ष 2009 से लंबित है। अपील सुनवाई हेतु अभी तक अंगीकृत नहीं की गई है। कार्यालय द्वारा इंगित त्रुटियां अपीलार्थी द्वार दूर नहीं की गई हैं। प्रत्यर्थी को नोटिस भेजे जाने हेतु पैरवी भी अपीलार्थी द्वारा नहीं की जा रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि अपीलार्थी अपील की सुनवाई में कोई रूचि नहीं ले रहा है, अत: अपीलार्थी की अनुपस्थिति व पैरवी के अभाव में प्रस्तुत अपील खारिज किए जाने योग्य है।
आदेश
अपील अपीलार्थी की अनुपस्थिति व पैरवी के अभाव में खारिज की जाती है।
(उदय शंकर अवस्थी) (राज कमल गुप्ता)
पीठासीन सदस्य सदस्य
राकेश, आशुलिपिक
कोर्ट-4