(मौखिक)
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
विविध वाद संख्या-358/2023
गुड ईयर इंडिया लिमिटेड व अन्य बनाम श्रीमती सीमा खातून व अन्य
माननीय श्री सुशील कुमार, सदस्य द्वारा उदघोषित
निर्णय
10.8.2023
पुकार कराई गई। आवेदक/परिवादिनी के विद्वान अधिवक्ता श्री सतीश चन्द्र श्रीवास्तव को सुना गया तथा प्रश्नगत निर्णय/आदेश एवं पत्रावली का अवलोकन किया गया।
अपील संख्या-612/2015, गुड ईयर इंडिया लिमिटेड व अन्य बनाम श्रीमती सीमा खातून व अन्य में पारित निर्णय/आदेश दिनांक 30.5.2023 में जमा राशि ब्याज सहित वापस लौटाने का आदेश पारित किया गया है, इस आदेश के अनुक्रम में विद्वान जिला आयोग, हमीरपुर ने दिनांक 27.6.2023 को यह आदेश पारित किया है कि ब्याज दर इस आदेश में वर्णित नहीं है। यथार्थ में इस आयोग में जमा राशि पर ब्याज दर वह होती है, जो बैंक द्वारा तत्समय देय होती है, इसलिए इस ब्याज राशि की गणना की आवश्यकता नहीं होती है। बैंक द्वारा जो ब्याज सुनिश्चित किया जाता है, उसी दर से जमा राशि ब्याज सहित वापस लौटाई जाती है।
तदनुसार विविध वाद निस्तारित किया जाता है।
पत्रावली दाखिल दफ्तर की जाती है।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय एवं आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दे।
(सुशील कुमार) (राजेन्द्र सिंह(
सदस्य सदस्य
10.8.2023
लक्ष्मन, आशु0,
कोर्ट-2