राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
(मौखिक)
अपील संख्या-1733/2024
एच0सी0एल0 टेक्नोलॉजीस लिमिटेड
बनाम
मृतक सर्वेश कुमार शर्मा द्वारा विधिक उत्तराधिकारी श्रीमती नीना शर्मा व दो अन्य
दिनांक: 06.12.2024
माननीय न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष द्वारा उदघोषित
निर्णय
पुकार हुई। अपीलार्थी की ओर से उपस्थित विद्वान अधिवक्ता श्री अदील अहमद को सुना।
प्रत्यर्थी की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री पियूष मणि त्रिपाठी उपस्थित हुए, जिनके द्वारा प्रत्यर्थी से प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुसार न्यायालय के सम्मुख उल्लिखित किया कि पक्षकारों के मध्य प्रस्तुत अपील से सम्बन्धित विवाद अंतिम रूप से समाप्त हो गया है, अर्थात् जिला उपभोक्ता आयोग के निर्णय एवं आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जा चुका है।
तदनुसार प्रस्तुत अपील निष्प्रयोज्य हो चुकी है, जिसे उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए निरस्त किया जाता है।
प्रस्तुत अपील में अपीलार्थी द्वारा यदि कोई धनराशि जमा की गयी हो तो उक्त जमा धनराशि अर्जित ब्याज सहित सम्बन्धित जिला उपभोक्ता आयोग को यथाशीघ्र विधि के अनुसार निस्तारण हेतु प्रेषित की जाए।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय/आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दें।
(न्यायमूर्ति अशोक कुमार)
अध्यक्ष
जितेन्द्र आशु0
कोर्ट नं0-1