राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ।
मौखिक
अपील संख्या-1657/2011
मैनेजर महामाया इण्डेन गैस सर्विस, झींझक, कानपुर देहात।
......अपीलार्थी/विपक्षी
बनाम्
राजेन्द्र शर्मा पुत्र श्री राम प्रकाश शर्मा निवासी वार्ड नं0-9, सुभाषनगर,
झींझक, कानपुर देहात। ........प्रत्यर्थी/परिवादी
समक्ष:-
1. मा0 श्री उदय शंकर अवस्थी, पीठासीन सदस्य।
2. मा0 श्री राज कमल गुप्ता, सदस्य।
अपीलार्थी की ओर से उपस्थित :कोई नहीं।
प्रत्यर्थी की ओर से उपस्थित :कोई नहीं।
दिनांक 03.10.2016
मा0 श्री राज कमल गुप्ता, सदस्य द्वारा उदघोषित
निर्णय
अपीलार्थी की ओर से कोई उपस्थित नहीं है। पत्रावली के अवलोकन से यह विदित होता है कि प्रत्यर्थी को नोटिस भेजे जाने हेतु पैरवी अपीलार्थी द्वारा नहीं की जा रही है। अपीलार्थी द्वारा पैरवी न किए जाने के कारण अपील की सुनवाई में प्रगति नहीं हो पा रही है। इस संदर्भ में कई बार अपीलार्थी को निर्देशित किया जा चुका है, लेकिन अपीलार्थी द्वारा पैरवी नहीं की जा रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि अपीलार्थी अपील की सुनवाई में कोई रूचि नहीं ले रहा है, अत: अपीलार्थी की अनुपस्थिति व पैरवी के अभाव में प्रस्तुत अपील खारिज किए जाने योग्य है।
आदेश
प्रस्तुत अपील अपीलार्थी की अनुपस्थिति व पैरवी के अभाव में खारिज की जाती है।
(उदय शंकर अवस्थी) (राज कमल गुप्ता)
पीठासीन सदस्य सदस्य
राकेश, आशुलिपिक
कोर्ट-4