राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ।
मौखिक
पुनरीक्षण वाद संख्या-59/2007
(जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम, प्रथम, आगरा द्वारा परिवाद संख्या-5/1997 में पारित निर्णय एवं आदेश दिनांक 21-03-2007 के विरूद्ध)
- Telecom District Manager, (General Manager) Agra.
- Commercial Officer Telecom District Agra.
- Sub Divisional Officer (Phones) 2nd Tax Bhawan, Agra.
अपीलार्थी/विपक्षी
बनाम
Shri Rajendra Pal Rawat, R/o B-5, Shalimar Enclave Kamla Nagar, Agra. .
प्रत्यर्थी/परिवादी
1- पुनरीक्षणकर्ता की ओर से उपस्थित - कोई नहीं।
2- प्रत्यर्थी की ओर से उपस्थित - कोई नहीं।
समक्ष :-
1- मा0 श्री राम चरन चौधरी, पीठासीन सदस्य।
2- मा0 श्री राज कमल गुप्ता, सदस्य।
दिनांक : 27-05-2015
मा0 श्री राम चरन चौधरी, पीठासीन सदस्य द्वारा उदघोषित:
पुनरीक्षणकर्ता की ओर से कोई उपस्थित नहीं। दिनांक 10-01-2014 को पुनरीक्षणकर्ता को पैरवी करने हेतु आदेशित किया गया था। दिनांक 30-01-2014 के आदेश से भी स्पष्ट है कि उनके द्वारा पैरवी नहीं की गयी है इसी प्रकार आदेश दिनांक 03-03-2914 व दिनांक 21-05-2014 को भी पुनरीक्षणकर्ता की ओर से न तो कोई उपस्थित आया और न ही उनके द्वारा पैरवी की गयी। दिनांक 26-06-2014 एवं दिनांक 06-08-2014 को भी पुनरीक्षणकर्ता की ओर से कोई उपस्थित नहीं आया। दिनांक 14-11-2014 के आदेश पत्र में पुनरीक्षणकर्ता को पैरवी हेतु अंतिम अवसर दिया गया। दिनांक 06-01-2015 को भी पैरवी हेतु आदेशित किया गया था किन्तु पुनरीक्षणकर्ता द्वारा पैरवी नहीं की गयी और उसके बाद की तिथियों पर भी अनेकों अवसर दिये जाने के बाद भी पुनरीक्षणकर्ता द्वारा पैरवी नहीं की गयी है। अत: प्रस्तुत पुनरीक्षण पुनरीक्षणकर्ता की अनुपस्थिति एवं पैरवी के अभाव में निरस्त किये जाने योग्य है।
आदेश
प्रस्तुत पुनरीक्षण पुनरीक्षणकर्ता की अनुपस्थिति एवं पैरवी के अभाव में निरस्त किया जाता है।
उभयपक्ष अपना-अपना अपीलीय व्यय स्वंय वहन करेंगे।
( राम चरन चौधरी ) ( राज कमल गुप्ता )
पीठासीन सदस्य सदस्य
कोर्ट नं0-5 प्रदीप मिश्रा