राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ।
मौखिक
अपील संख्या-2852/98
हरी प्रसाद सिंह पुत्र श्री भवानी सिंह निवासी 551 क/440 मधुबन नगर
आलमबाग लखनऊ। ......अपीलार्थी/परिवादी
बनाम्
1.आर0के सिपानी, मैनेजिंग डायरेक्टर/25/26 इण्डस्ट्रियल सवर्ग
।। स्टेज टुमकर रोड बंगलौर-560022
2.मेसर्स मोटर साइकिल हाउस 12, स्टेशन रोड लखनऊ द्वारा मैनेजर/
प्रोपेराइटर ........प्रत्यर्थी/विपक्षी
समक्ष:-
1. मा0 श्री राम चरन चौधरी, पीठासीन सदस्य।
2. मा0 श्री राज कमल गुप्ता, सदस्य।
अपीलार्थी की ओर से उपस्थित :कोई नहीं।
प्रत्यर्थी की ओर से उपस्थित :कोई नहीं।
दिनांक 15.07.2015
मा0 श्री राज कमल गुप्ता, सदस्य द्वारा उदघोषित
निर्णय
अपीलकर्ता की ओर से कोई उपस्थित नहीं है न ही प्रत्यर्थी की ओर से कोई उपस्थित है। पत्रावली के अवलोकन से स्पष्ट है कि अपीलार्थी ने पैरवी कभी नहीं किया है। यह भी स्पष्ट है कि अपीलकर्ता ने अपील देरी से दायर किया गया है। जिला फोरम द्वितीय लखनऊ के द्वारा परिवादी का परिवाद दि. 22.10.98 को निरस्त किया गया है। इस प्रकार अपीलार्थी की अनुपस्थिति एवं पैरवी के अभाव में प्रस्तुत अपील खारिज किए जाने योग्य है।
आदेश
अपीलकर्ता की अपील खारिज की जाती है।
(राम चरन चौधरी) (राज कमल गुप्ता) पीठासीन सदस्य सदस्य
राकेश, आशुलिपिक
कोर्ट-5
amily:Mangal;mso-bidi-language: HI'>