राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ।
मौखिक
अपील संख्या-1328/2009
श्री महावीर जी शुगर इण्डस्ट्रीज धौरहरा जिला खीरी द्वारा भागीदार
जगदीश प्रकाश पुरी पुत्र श्री सालिग राम पुरी निवासी मो0 नई बस्ती
शहर लखीमपुरखीरी। .........अपीलार्थी/परिवादी
बनाम्
1.दि. न्यू.इंडिया इं0कं0लि0शाखा स्थित सरना होटल, मेला मैदान
रोड जिला लखीमपुरखीरी द्वारा शाखा प्रबंधक।
2.दि न्यू इंडिया इंश्योरेंस कं0लि0 पंजीकृत कार्यालय 87 महात्मा
गांधी मार्ग फोर्ट मुम्बई 400001 ........प्रत्यर्थी/विपक्षी
समक्ष:-
1. मा0 श्री राम चरन चौधरी, पीठासीन सदस्य।
2. मा0 श्री राज कमल गुप्ता, सदस्य।
अपीलार्थी की ओर से उपस्थित :कोई नहीं।
प्रत्यर्थी की ओर से उपस्थित :कोई नहीं।
दिनांक 19.05.2015
मा0 श्री राम चरन चौधरी, पीठासीन सदस्य द्वारा उदघोषित
निर्णय
अपीलकर्ता की ओर से कोई उपस्थित नहीं है न ही प्रत्यर्थी की ओर से कोई उपस्थित है। इस केस में शुरू से ही पैरवी नहीं किया गया। वर्ष 2011 से ही अपीलकर्ता की ओर से कोई उपस्थित नहीं आ रहा है। पैरवी करने के लिए पुन: 24.04.2014 को आदेश किया गया, लेकिन कोई पैरवी नहीं किया गया। इस प्रकार अपीलार्थी की अनुपस्थिति एवं पैरवी के अभाव में प्रस्तुत अपील खारिज किए जाने योग्य है।
आदेश
अपीलकर्ता की अपील उसकी अनुपस्थिति में एवं पैरवी के अभाव में खारिज की जाती है।
उभय पक्ष अपना व्यय स्वयं वहन करेंगे।
(राम चरन चौधरी) (राज कमल गुप्ता) पीठासीन सदस्य सदस्य
राकेश, आशुलिपिक
कोर्ट-5