( मौखिक )
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0 लखनऊ।
रिव्यू प्रार्थना पत्र संख्या :3/2024
समक्ष :-
1-मा0 न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष।
दिनांक : 17-10-2024
मा0 न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष द्वारा उदघोषित निर्णय
अपीलार्थी की ओर से विद्धान अधिवक्ता श्री इसार हुसैन उपस्थित आए जब कि प्रत्यर्थी की ओर से कोई उपस्थित नहीं है। अपीलार्थी के विद्धान अधिवक्ता को सुना गया।
अपीलार्थी के विद्धान अधिवक्ता द्वारा अवगत कराया गया कि दौरान रिव्यू प्रार्थना पत्र लम्बन, आदेश जिसका पुनर्विलोकन किये जाने हेतु रिव्यू प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था, के विरूद्ध मा0 राष्ट्रीय आयोग के सम्मुख प्रथम अपील योजित की जा चुकी है अत: अब रिव्यू प्रार्थना पत्र चलाये जाने का उद्देश्य विफल हो चुका है।
तदनुसार प्रस्तुत रिव्यू प्रार्थना पत्र अंतिम रूप से निस्तारित किया जाता है।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय/आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दें।
(न्यायमूर्ति अशोक कुमार)
अध्यक्ष
प्रदीप मिश्रा, पी0ए0 ग्रेड-।।, कोर्ट नं0-1