विविध वाद सं0-२६/२०२१
संजय शर्मा बनाम कल्पवट रीयल ऐस्टेट व अन्य
१९-०३-२०२१ :-
प्रस्तुत संशोधन प्रार्थना पत्र दिनांक ०४-०३-२०२१ (विविध वाद सं0-२६/२०२१) का अवलोकन किया गया। अपील सं0-१११/२०२१ इस पीठ द्वारा दिनांक २३-०२-२०२१ को निस्तारित/निरस्त की जा चुकी है। उपरोक्त अपील सं0-१११/२०२१ में अपीलार्थी एवं प्रत्यर्थी का नाम आदेश दिनांक २३-०२-२०२१ में गलत वर्णित हो गया है।
मूल अपील की पत्रावली के अवलोकन से यह विदित हुआ कि अपील सं0-१११/२०२१ श्री संजय शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई है। इस अपील में पक्षकारों के नाम व पता निम्नवत् है :-
संजय शर्मा पुत्र श्री ब्रजलाल शर्मा, नि0 ग्राम सलखना, पोस्ट-चौकोनी, तह0 व जिला सम्भल। (एजेण्ट) ...... अपीलार्थी।
बनाम
१. कल्पवट रियल स्टेट लि0 रजिस्टर्ड आफिस बी-०५, आदित्य पैलेस काम्प्लेक्स २०१३ जंक्शन रोड, सोनक अड्डा द्वारा मुख्य प्रबन्धक।
२. कल्पवट रियल स्टेट लि0 शाखा कार्यालय आर्य समाज रोड, निकट एस0बी0आई0 मुख्य शाखा नगर व जिला सम्भल द्वारा शाखा प्रबन्धक।
३. कु0 त्रिवेणी पुत्री निरंजन सिंह की ओर से उनके पिता श्री निरंजन सिंह पुत्र श्री छंगा सिंह, निवासी - ग्राम सलखना, पोस्ट-चौकोनी, तह0 व जिला सम्भल।
...... प्रत्यर्थीगण।
चूँकि आदेश दिनांक २३-०२-२०२१ में अपीलार्थी व प्रत्यर्थीगण का नाम टंकण त्रुटि के कारण गलत लिखा गया है, अत्एव दिनांक २३-०२-२०२१ के आदेश को संशोधित करते हुए पक्षकारों के सही नाम उपरोक्तानुसार इस आदेश में वर्णित करते हुए संशोधित किए जाते हैं। तद्नुसार यह विविध प्रार्थना पत्र स्वीकार किया जाता है। पत्रावली दाखिल दफ्तर हो।
(राजेन्द्र सिंह) (गोवर्द्धन यादव) (न्यायमूर्ति अशोक कुमार)
सदस्य सदस्य अध्यक्ष
प्रमोद कुमार,
वैयक्तिक सहायक ग्रेड-१,
कोर्ट नं0-१.