मौखिक
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0 लखनऊ
अपील सं0-1019 सन 13
विमला ट्रैक्टर द्वारा प्रबन्धक मानवेन्द्र सिंह पुत्र सुरेश बहादुर सिंह, अथराइज डीलर, महिन्द्रा ट्रैक्टर सेल्स सर्विस, एण्ड स्पेयर पार्टस, मिल रोड, बकवल परदहां जनपद मऊ।
.......अपीलार्थी/प्रत्यर्थी
-बनाम-
कैलाश दुवे पुत्र स्व0 रामलोचन दुवे निवासी ग्राम केकई, पोस्ट खानपुर मोहम्दाबाद गोहना, जनपद मऊ व अन्य
. .........प्रत्यर्थी/परिवादी
समक्ष:-
मा0 श्री विजय वर्मा, पीठासीन सदस्य।
मा0 श्री गोवर्धन यादव, सदस्य।
अपीलार्थी की ओर से विद्वान अधिवक्ता - श्री संत विजय सिंह ।
प्रत्यर्थी की ओर से विद्वान अधिवक्ता - श्री आर0डी0 क्रांति ।
श्री विजय वर्मा, पीठासीन सदस्य द्वारा उद्घोषित
दिनांक:-17.07.2018
अपीलकर्ता की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री संत विजय सिंह उपस्थित हैं।
प्रत्यर्थी की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री आर0डी0 क्रांति उपस्थित हैं।
उभय पक्ष की ओर से सुलहनामा दाखिल किया गया जिसके अनुसार उभय पक्ष के मध्य सुलह हो गयी है और अब कोई विवाद शेष नहीं रह गया है और वह सुलह -समझौते के आधार पर अपील का निस्तारण कराना चाहते हैं।
पत्यर्थी द्वारा अपीलार्थी को सुलहनामे के आधार पर 640000.00 के दो चेक दे दिए गए हैं और अब कोई बकाया शेष नहीं है।
आदेश
प्रस्तुत अपील सुलह के आधार पर निस्तारित की जाती है।
सुलहनामा इस आदेश का अंग रहेगा ।
(विजय वर्मा) (गोवर्धन यादव)
पीठासीन सदस्य सदस्य
सुबोल
कोर्ट नं0-5