राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग उ0प्र0 लखनऊ
अपील सं0-३३९/२०१०
(जिला उपभोक्ता फोरम, बांदा द्वारा परिवाद संख्या-९८/२००६ में पारित निर्णय दिनांक १८/१२/२००९ के विरूद्ध)
राजीव कुमार ए0के0ए0 धनानन्द पुत्र बाल किशन एवं अन्य ।
.........अपीलार्थी
बनाम्
जय ट्रैक्टर एजेंसी सिविल लाइन्स बंगालीपुरा बांदा द्वारा प्रोपराईटर जय प्रकाश गुप्ता निवासी कालूकुआं निकट ओवर ब्रिज बांदा एवं अन्य।
........प्रत्यर्थी
समक्ष:-
1. मा0 श्री संजय कुमार, पीठासीन सदस्य।
2. मा0 श्री महेश चन्द, सदस्य।
अपीलार्थी की ओर से उपस्थित :कोई नहीं।
प्रत्यर्थी की ओर से उपस्थित :कोई नहीं।
०९-१०-२०१७
मा0 श्री महेश चन्द, सदस्य द्वारा उद्घोषित
आदेश
आज यह पत्रावली प्रस्तुत हुई। अपीलकर्ता की ओर से अधिवक्ता उपस्थित नहीं हैं । पत्रावली के अवलोकन से यह विदित होता है कि अपीलकर्ता पिछली कई तिथियों से उपस्थित नहीं आ रहा है और न ही उनकी ओर से प्रत्यर्थी पर नोटिस की तामीला हेतु कोई पैरवी की जा रही है। आज भी अपीलकर्ता की ओर से कोई उपस्थित नहीं है। यह अपील वर्ष २०१० से लंबित है। ऐसा प्रतीत होता है कि अपीलकर्ता को इस अपील में कोई रूचि नहीं रह गयी है। अत: प्रस्तुत अपील, अपीलकर्ता की अनुपस्थिति एवं पैरवी के अभाव में निरस्त की जाती है।
(संजय कुमार) (महेश चन्द)
पीठा0 सदस्य सदस्य
कोर्ट नं0-०४ सत्येन्द्र