मौखिक
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0 लखनऊ
अपील संख्या 148 सन 1999
सैम कम्प्यूटर प्रा0लि0 बिहाइण्ड बैंक आफ इण्डिया 92, स्टेशन रोड, गोलघर गोरखपुर द्वारा मैनेजिंग डाइरेक्टर एवं अन्य .........अपीलार्थी
बनाम
गिरीश कुमार डिबरवाल पुत्र स्व0 ओम प्रकाश टिबरेवाल निवासी कृष्णा मेंशन धर्मशाला रोड, पडरौना जिला कुशीनगर । ............प्रत्यर्थीगण
समक्ष:-
मा0 श्री उदय शंकर अवस्थी, पीठासीन सदस्य।
मा0 श्री राज कमल गुप्ता, सदस्य
अपीलार्थी की ओर से विद्वान अधिवक्ता - कोई नहीं ।
प्रत्यर्थी की ओर से विद्वान अधिवक्ता - कोई नहीं ।
दिनांक: 17.12.2015
श्री उदय शंकर अवस्थी, सदस्य (न्यायिक) द्वारा उदघोषित ।
निर्णय
अपीलकर्ता की ओर से कोई उपस्थित नहीं है। यह अपील वर्ष 1999 से लम्बित है। अपीलकर्ता द्वारा प्रत्यर्थी को नोटिस भेजे जाने हेतु पैरवी न किए जाने के कारण अपील की सुनवाई नहीं हो पा रही है। आज भी अपीलकर्ता की ओर से कोई उपस्थित नहीं है। प्रत्यर्थी को नोटिस भेजे जाने के प्रयोजन हेतु पैरवी के अनेक अवसर अपीलकर्ता को दिए गए हैं इसके बावजूद अपीलकर्ता द्वारा प्रत्यर्थी को नोटिस भेजे जाने हेतु पैरवी नहीं की गयी है। ऐसा लगता है कि अपीलकर्ता की रूचि इस अपील को चलाने में नहीं रह गयी है।
अत: अपीलकर्ता की अनुपस्थित में यह अपील निरस्त की जाती है।
(उदय शंकर अवस्थी) (राज कमल गुप्ता)
पीठा0 सदस्य (न्यायिक) सदस्य
कोर्ट-2
(Subol Srivastav-PA)