राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, लखनऊ
स्थानान्तरण प्रार्थना पत्र संख्या-07/2021
(मौखिक)
श्रीमती शोभा सिंह पत्नी श्री विनोद कुमार सिंह
........................आवेदक/परिवादिनी
बनाम
बैंक ऑफ बड़ौदा आदि ......................विपक्षीगण
समक्ष:-
1. माननीय न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष।
2. माननीय श्री विकास सक्सेना, सदस्य।
आवेदक/परिवादिनी की ओर से उपस्थित : श्री वी0पी0 शर्मा,
विद्वान अधिवक्ता।
विपक्षीगण की ओर से उपस्थित : कोई नहीं।
दिनांक: 08.10.2021
माननीय न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार, अध्यक्ष द्वारा उदघोषित
निर्णय
प्रस्तुत स्थानान्तरण (ट्रांसफर) प्रार्थना पत्र द्वारा यह कथन किया गया कि वर्तमान में अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता आयोग, बदायूँ का पद रिक्त चल रहा है, अतएव परिवाद संख्या-18/2021 श्रीमती शोभा सिंह बनाम बैंक ऑफ बड़ौदा आदि को किसी अन्य जिला उपभोक्ता आयोग में स्थानान्तरित किया जावे।
आवेदक/परिवादिनी के विद्वान अधिवक्ता श्री वी0पी0 शर्मा को सुना गया, प्रपत्रों का परिशीलन किया गया तथा यह समुचित प्रतीत होता है कि जहॉं तक अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया का प्रश्न है वह नियुक्ति प्रक्रिया अन्तिम रूप से निर्णीत हो चुकी है तथा भविष्य में शीघ्र ही अध्यक्ष का पदभार नियुक्त पदाधिकारी द्वारा ग्रहण किये जाने की अपेक्षा है।
अत: यह आदेशित किया जाता है कि परिवाद संख्या-18/2021
-2-
श्रीमती शोभा सिंह बनाम बैंक ऑफ बड़ौदा आदि को अध्यक्ष के पदभार ग्रहण करने के तीन माह की अवधि में सूचीबद्ध करते हुए सुनवाई की जाये। तद्नुसार वर्तमान प्रार्थना पत्र निस्तारित किया जाता है।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय/आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दें।
(न्यायमूर्ति अशोक कुमार) (विकास सक्सेना)
अध्यक्ष सदस्य
जितेन्द्र आशु0
कोर्ट नं0-1