मौखिक
राज्य उपभोक्ता विवादप्रतितोषआयोग, उ०प्र०लखनऊ
अपील संख्या - 395/2014
भुलई
बनाम
बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंश कम्पनी लि0 व अन्य
समक्ष:-
- माननीय श्री विकास सक्सेना, सदस्य
- माननीय श्रीमती सुधा उपाध्याय , सदस्य
अपीलार्थी की ओर से : कोई उपस्थित नहीं।
प्रत्यर्थी सं०1 की ओर से उपस्थित : विद्वान अधिवक्ता श्री दिनेश कुमार के
सहयोगी श्री आनन्द भार्गव
प्रत्यर्थी संख्या-5 की ओर से: विद्वान अधिवक्ता श्री सतीश चन्द्र श्रीवास्तव
दिनांक- 13.12.2024
माननीय सदस्या श्रीमती सुधा उपाध्याय द्वारा उदघोषित
निर्णय
प्रस्तुत अपील, अपीलार्थी भुलई की ओर से विद्वान जिला आयोग, बहराइच द्वारा परिवाद संख्या- 73/2012 भुलई बनाम बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंश कम्पनी लि0 व अन्य में पारित निर्णय एवं आदेश दिनांक- 28-01-2014 के विरूद्ध योजित की गयी है।
अपील की सुनवाई के समय अपीलार्थी की ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ है। प्रत्यर्थी संख्या-1 की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री दिनेश कुमार के सहयोगी अधिवक्ता श्री आनन्द भार्गव उपस्थित हुए। प्रत्यर्थी संख्या-5 की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री सतीश चन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित हुए।
2
पीठ द्वारा प्रत्यर्थी संख्या-1 व 5 के विद्वान अधिवक्तागण को सुना गया तथा पत्रावली पर उपलब्ध समस्त प्रपत्रों का अवलोकन किया गया।
पत्रावली के अवलोकन से स्पष्ट होता है कि प्रस्तुत अपील विगत अनेकों तिथियों पर सूचीबद्ध हुयी, परन्तु अपीलार्थी की ओर से लगातार अपील की पैरवी हेतु कोई उपस्थित नहीं हो रहा है। दिनांक 20-02-2023 को भी अपीलार्थी की ओर से कोई उपस्थित नहीं था। आज दिनांक 13-12-2024 को अपीलार्थी पुन: अनुपस्थित हैं, जबकि प्रत्यर्थी संख्या-1 की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री दिनेश कुमार के सहयोगी श्री आनन्द भार्गव उपस्थित हुए हैं। प्रत्यर्थी संख्या-5 की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री सतीश चन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित हुए।
उपरोक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि अपीलार्थी को अपील में रूचि नहीं है, तथा अपीलार्थी अपील पर बल नहीं देना चाहते हैं, तदनुसार प्रस्तुत अपील अदम पैरवी में अपीलार्थी की अनुपस्थिति में निरस्त की जाती है।
आशुलिपिक से अपेक्षा की जाती है कि वह इस निर्णय/आदेश को आयोग की वेबसाइट पर नियमानुसार यथाशीघ्र अपलोड कर दें।.
(सुधा उपाध्याय) (विकास सक्सेना)
सदस्य सदस्य
कृष्णा–आशु0 कोर्टनं0 3